बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली गांव के एक प्रवासी मजदूर रतन साव (50) का शव शनिवार को गांव पहुंची. उसकी मौत पिछले दिनों मुंबई में हो गयी थी. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल मातम में बदल गया. वह दो माह पूर्व ही अपनी पत्नी के साथ मुंबई गया था. वहां वह मजदूरी करता था. वह पत्नी, दो पुत्र और पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

