झारखंड -बिहार की सीमा पर बिहार के सरौन बाजार में स्थित मां सरौन काली मंदिर की वार्षिक पूजा का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस दौरान झारखंड व बिहार के दूर सुदूर इलाकों से आये बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं ने मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. पंडितों ने मंदिर में आठ दिवसीय पाठ का समापन कर मां की स्तुति कर हवन कराया. इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा लाये गये ध्वज को मंदिर के प्रांगण में निरोपित किया गया. इसके उपरांत ब्राह्मण एवं कन्या कुमारी के ज्योनार के बाद बकरे की बलि प्रारंभ की गयी जो शाम चार बजे तक चली.
माता के दरबार में पहुंचीं जमुआ विधायक डॉ मंजू
जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी अपने पति के साथ मंगलवार वार्षिक पूजा में भाग लेने के लिए सरौन स्थित काली मंदिर पहुंची. इस दौरान विधायक ने मंदिर में विधि विधान से मा काली की दर्शन पूजन किया. वार्षिक पूजा के आयोजन को सफल बनाने में पुरोहित दिनेश पांडेय, सत्यदेव तिवारी, पुजारी देवकरण राय, राजकिशोर राय, इंद्रदेव राय, अजय राय, विनय राय, अनिल राय, सरोज राय, विकास राय, जितेंद्र कुमार राय, राजीव रंजन राय, विशुनदेव राय आदि ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

