प्रतिमा विसर्जन के साथ बनियाडीह में भव्य मेले का भी समापन हो गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तों की आंखें नम थी. बनियाडीह दुर्गा मंडप में विधि विधान के साथ वरण करते हुए मां दुर्गा को सिंदूर दान किया गया. महिलाओं ने मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाओं पर सिंदूर लगाया. इसके बाद मंडप में मौजूद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.
कंधे पर प्रतिमा ले गये श्रद्धालु
श्रद्धालु कंधे पर मां दुर्गा की प्रतिमा को ले जाकर स्थानीय बिजली तालाब में विसर्जित किया गया. इस दौरान जय मां दुर्गा के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा. श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा को कंधा देने के लिए उत्साहित थे. ढोल-नगाड़ों के बीच पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस दौरान पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने व्यवस्था बनाये रकी. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चों ने प्रतिमा स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सचिव दिलीप पासवान, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, सजीवन राम, प्रदीप राम, संतोष यादव, अजय कुमार, पप्पू सिंह, चंद्रकांत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

