पेयजल संकट से त्रस्त महिलाएं पहुंचीं नगर निगम व सीसीएल कार्यालय
पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट से त्रस्त सदर प्रखंड के जोगीटांड़ व सात नंबर की महिलाओं का सब्र का बांध शनिवार को टूट गया. जोगीटांड़ चानक से पेयजलापूर्ति बंद रहने से उमस भरी में कठिनाई झेल रही स्थानीय महिलाएं नगर निगम प्रशासक व सीसीएल प्रबंधन से मिलकर समस्या समाधान की मांग की है. शनिवार को यहां की महिलाएं सीसीएल प्रबंधन कार्यालय बनियाडीह पहुंची. यहां पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा से मुलाकात कर जलापूर्ति की समस्या दूर करने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से जोगीटांड़ चानक से पानी की आपूर्ति बंद है. मोटर पंप खराब रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. दिनचर्या प्रभावित हो गयी है. किसी तरह से इधर-उधर से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है. महिलाओं ने जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है. इस पर पीओ जीएस मीणा ने आश्वस्त किया कि टैंकर से पानी की सप्लाई की जायेगी. कहा कि जोगीटांड़ चानक में लगे मोटर पंप खराब होने से समस्या उत्पन्न हुई है. खराब पंप को चानक से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.बिछायी गयी पाइपलाइन, लेकिन नहीं होती है सप्लाई
गिरिडीह कोलियरी के बाद सभी नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक से मुलाकात की. लोगों ने नगर प्रशासक को पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की है. स्थानीय संध्या देवी ने कहा कि जोगीटांड़ चानक से पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है. उनके पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. प्रचंड गर्मी में पानी की जुगाड़ में भटकना पड़ रहा है. कहा कि क्षेत्र में पाइपलाइन बिछायी गयी है, लेकिन सप्लाई नहीं होती है. नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि नगर निगम से पानी टैंकर भेजकर राहत दिलायी जायेगी.
नगर प्रशासक ने सीसीएल अधिकारी से बात
नगर प्रशासक ने बताया कि जोगीटांड़ चानक से जलापूर्ति बंद रहने के बाबत सीसीएल अधिकारी से फोन पर बात की गयी है. सीसीएल के अधिकारी का कहना है कि खराब मोटर पंप को दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. आज मोटर पंप निकालने का प्रयास किया गया. पुन: सीसीएल की टीम मोटर पंप को चानक से बाहर निकालने का प्रयास करेगी. श्री लायक ने कहा कि उक्त क्षेत्र में जलापूर्ति को लेकर डीपीआर बनकर तैयार है. कार्य योजना धरातल पर उतरने से इस समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो जायेगा. मौके पर पूजा देवी, मो नुरूल सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

