बैठक का संचालन विकास ठाकुर, पप्पू शर्मा और नरेश कुमार ने किया. सकलदेव यादव ने कहा कि डढहो गांव में समस्याओं का अंबार है. गांव के तालो मरांडी, हरिश मरांडी, महेश हांसदा और अर्जुन ठाकुर जैसे कई परिवार टूटे हुए कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं. दीवारों में दरारें हैं. डर के माहौल में रहना पड़ता है. आवास योजना में कमीशनखोरी हावी है. 70-80 साल के बुजुर्गों को अब तक वृद्धा पेंशन नहीं मिली. पानी के लिए ग्रामीणों को 200 से 300 मीटर दूर जाना पड़ता है. कहा कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भाकपा माले पूरे प्रखंड में गरीबों की सूची तैयार करेगी. फिर उनके हक और अधिकार के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्का जाम किया जायेगा. बैठक में रंजु देवी, रेखा देवी, आरती देवी, रीता देवी, मुनिया देवी, सोनिया देवी, उषा देवी, सहदेव हांसदा, विशनी देवी, पूजा कुमारी, शांति देवी, बबीता कुमारी, ममता देवी, संगीता देवी, दिलीप कुमार, संजय दास, पंकज कुमार, सुधीर भुइयां समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

