देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को पूजा कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में शारदीय नवरात्र शुरू होने के पूर्व पूजा सह मेला संचालन समिति का गठन कर मंदिर का रंग रोगन व साज सज्जा पूरा कर लेने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के सचिव शक्तिदेव राय ने किया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष मुरलीधर महतो, सुरेंद्र किशोर शर्मा, मिथिलेश शर्मा, जयदेव राय, सुधीर कुमार राय, सदानंद राय, दामोदर शर्मा, अवधेश शर्मा, विजय कुमार, दारोगी प्रसाद सिंह, बीरेंद्र चौधरी, अभिमित राज समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

