सरकारी पूजा सुबह तीन बजे महंत अशोक पंडा व राहुल पंडा ने की. उसके बाद सुबह चार बजे से दोपहर तक श्रद्धालुओं भारी की भीड़ लगी रही. गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, डीपीओ आंजना भारती सहित कई लोगों ने जलाभिषेक व आरती कर पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की. रविवार शाम से ही दूरदराज के श्रद्धालुओं और कांवरियों का यहां आना शुरू हो गया था. देवघर, सुल्तानगंज, राजदहधाम, प्रियतमा महादेव बराकर से लगातार यहां कांवरियों का आना जाना लगा है. रंजन पंडा, नरेश पंडा व राहुल पंडा ने कहा कि श्रावण माह बाबा को प्रिय है. आचार्य कन्हैयालाल द्विवेदी ने कहा कि बाबा औघड़ दानी हैं. विकास पंडा, अजय पंडा, मोती पंडा, रवि पंडा, किशुन पंडा, टिंकू पंडा, आदित्य पंडा, पप्पू पंडा, सुजीत पंडा, अंभिका पंडा, विजय पंडा सहित कई पंडा परिवारों ने पूजा-अर्चना करवायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

