अनाबद्ध निधि की योजनाओं की हुई समीक्षा
डीसी रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में योजना विभाग अंतर्गत अनाबद्व निधि के तहत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन को आवश्यक निर्देश दिये. समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी संबंधित विभागों को योजनाओं को समय पर पूरा करने और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बैठक में डीसी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों और पुल पुलिया को लेकर प्राथमिकता के कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ समय पूरा करें. डीसी ने कहा कि उपयोगी योजनाओं को स्वीकृत करें. कार्यों के पूरा होने के बाद उनका सत्यापन किया जाये, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. योजनाओं को समय पर पूरा करने से संसाधनों का उचित उपयोग होगा और जिले के विकास में मदद मिलेगी. बैठक में डीडीसी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल एक/दो, कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता बीसीडी, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रधान सहायक, योजना शाखा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

