नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा स्थित मेट्रोस गली में एक दंपती फांसी से लटक गया. इसमें पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है. हालांकि इसके पीछे आपसी विवाद कारण बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, सबसे पहले 54 वर्षीय राजकुमार पंडित ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. लोग आनन-फानन में फंदे से राजकुमार को उतारे और पास के ही नर्सिंग होम ले जाने लगे. इसी क्रम में रास्ते में राजकुमार पंडित की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी भी उसी साड़ी के फंदे से लटक गयी. हालांकि समय रहते परिजनों ने उसे फंदे से उतार लिया. बताया जाता है कि तब तक महिला की स्थिति गंभीर हो गयी थी. गंभीर हालत में उसे धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां आइसीयू में इलाज चल रहा है. राजकुमार पंडित गिरिडीह कोर्ट में पेशकार थे. सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच आपसी विवाद में नोक-झोंक हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही न्यायालय के कई कर्मी और पदाधिकारी राजकुमार पंडित के आवास पर पहुंच गये. पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

