पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया. आजादी की लड़ाई लड़ने से लेकर आजादी के बाद भी देश निर्माण में लगे रहे. उनका जीवन हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू ने देश को आजादी दिलाने के लिए सबसे लंबे समय तक अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए जेल में बिताया. आधुनिक भारत के स्वरूप की आधारशिला पंडित नेहरू ने ही रखी. आज पूरा कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक विश्वकर्मा ने की.
इनकी रही उपस्थिति
मौके पर पोरेश नाथ मित्रा, मदनलाल विश्वकर्मा, समीर राज चौधरी, सीताराम पासवान, पंकज सागर, मुस्तफा टार्जन, सरफराज अंसारी, यश सिन्हा, मो सोहेल, इमामुद्दीन, सुजीत मंडल, दिनेश्वर विश्वकर्मा, सैफुद्दीन खान, शाहनवाज आलम, निजाम अंसारी, सब्बीर खान, सुलेमान अख्तर, इमामुद्दीन अंसारी, गोपीन मांझी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

