23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : लिपिक और अनुसेवक पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप

Giridih News: समस्या को लेकर पहले भी इसी विद्यालय से लिपिक पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ. उल्टा निलंबन के बाद इसी विद्यालय में पुनः योगदान कराये जाने से लिपिक का मनोबल बढ़ गया है. यही वजह है कि वह किसी की बात नहीं मानता. मामले की पड़ताल को ले बुधवार को अभिभावकों के साथ विद्यालय के अध्यक्ष सोमनाथ पांडे जब स्कूल पहुंचे तो लिपिक राजेंद्र हाजरा को एक कमरे के जमीन पर सोते देखा.

पंचायत प्लस टू उच्च विद्यालय खुखरा बरियारपुर के एक लिपिक और एक अनुसेवक से स्कूल प्रबंधन परेशान है. आरोप है कि लिपिक राजेंद्र कुमार हाजरा और अनुसेवक चंद्रशेखर मुर्मू शराब पीकर विद्यालय आते हैं और काम करने के बजाय स्कूल में ही सो जाते हैं. समस्या को लेकर पहले भी इसी विद्यालय से लिपिक पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ. उल्टा निलंबन के बाद इसी विद्यालय में पुनः योगदान कराये जाने से लिपिक का मनोबल बढ़ गया है. यही वजह है कि वह किसी की बात नहीं मानता. मामले की पड़ताल को ले बुधवार को अभिभावकों के साथ विद्यालय के अध्यक्ष सोमनाथ पांडे जब स्कूल पहुंचे तो लिपिक राजेंद्र हाजरा को एक कमरे के जमीन पर सोते देखा. वहीं अनुसेवक चंद्रशेखर मुर्मू को गेट पर देखा. इसकी वीडियो भी ग्रामीणों ने बनायी. विद्यालय गए सोमनाथ पांडे, गणेश मिस्त्री, करण कुमार आदि ने बताया कि एक साल पूर्व भी दोनों की मनमानी चरम पर थी. जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई हुई, पर निलंबन के बाद पुनः इसी स्कूल में उन्हें भेज दिया गया. इससे साफ झलकता है कि बड़े अधिकारी इस उपेक्षित क्षेत्र का विकास देखना नहीं चाहते. कहा कि जिस तरह दोनों शराब के नशे में स्कूल में आते है, इससे लगता है कि किसी भी कारवाई का भय इनमें नहीं है. इससे लगता है कि दोनों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोनों कर्मचारियों को यहां से हटाया जाए. इधर स्कूल के प्रधान शिक्षक ए अली ने कहा कि वे दोनो कर्मचारियों से परेशान हैं. उनका स्कूल डीडीओ स्कूल है, जहां बहुत प्रकार के लिपिकीय कार्य है, पर ये लोग काम करने के बजाय केवल गलत काम ही करते हैं, जिससे स्कूल प्रबंधन परेशान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel