22.9 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : स्थल चयन में विवाद को ले सीएचसी निर्माण का मामला अटका

Giridih News: सरिया के कोयरीडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है. पूर्व विधायक विनोद सिंह के प्रयास से लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से इस केंद्र की स्वीकृति मिली है और निर्माण के लिए सितंबर 2024 में ही राशि भी आवंटित कर दी गयी. विधानसभा चुनाव के बाद दिसंबर में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर भी निर्गत कर एजेंसी को नियुक्त कर दिया गया. लेकिन, स्थल चयन में विवाद के कारण केंद्र के निर्माण का मामला अटक गया है.

झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम ने सरिया प्रखंड के कोयरीडीह अंतर्गत कंचनपुर में भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू की. लेकिन, ग्रामीणों के विरोध के बाद अन्य स्थल चिह्नित किया जाने लगा. कंचनपुर में ही दूसरे स्थल को चिह्नित करते हुए सरिया के सीओ ने बगोदर-सरिया के अनुमंडल पदाधिकारी को एक रिपोर्ट भेजी है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कंचनपुर के खाता नंबर 36 में 7.7 एकड़ भूमि गैरमजरूआ खास खाते की है और भवन निर्माण के लिए 2.5 एकड़ जमीन की मांग की गयी है. इस भूमि पर लगभग 26 व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर घर व अन्य संरचना का निर्माण कर लिया गया है. बताया गया है कि उक्त स्थल पर 1.79 एकड़ भूमि ही खाली है. एसडीओ को भेजी गयी रिपोर्ट में सरिया के सीओ ने अनुशंसा की है कि पूर्व में चिह्नित भूमि पर केंद्र बनाना संभव प्रतीत होता है.

वैकल्पिक व्यवस्था कर प्रशासन निर्माण कराये : विनोद सिंह

पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर जमीन का कोई विवाद है, तो प्रशासन वैकल्पिक जमीन चिह्नित करे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति के पूर्व जमीन को चिह्नित किया गया था, लेकिन कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं. बताया कि अब जो स्थल का चयन किया गया है, वहां कई ग्रामीण बसे हुए हैं और प्रस्तावित जमीन तक पहुंचने का रास्ता भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में किसी तीसरे स्थल का चयन किया जाना उचित होगा. श्री सिंह ने कहा कि उनके प्रयास से सरिया के कंचनपुर और बिरनी प्रखंड के बलिया में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की स्वीकृति मिली है. लेकिन कुछ खास लोग राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए दोनों स्थानों पर विरोध कर रहे हैं. कहा कि किसी का घर उजाड़कर स्वास्थ्य केंद्र बनाना उचित नहीं होगा.

निर्माण के लिए सिविल सर्जन ने लिखा पत्र

इधर, गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को पत्र लिखा है. कहा है कि सरिया प्रखंड के कोयरीडीह में केंद्र के भवन निर्माण के लिए भूमि का चेक स्लिप और नजरी नक्शा उपलब्ध करा दिया गया है. निर्माण के लिए शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel