चेंबर आफ कामर्स की आमसभा का आयोजन गुरुवार को गिरिडीह के एक होटल में किया गया. इसमें महासचिव प्रमोद कुमार ने पिछले तीन वर्षों में चेंबर द्वारा किये गये कार्यों व पत्राचार का ब्यौरा पेश किया. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने गिरिडीह में रेल सेवा के लिए किये गये प्रयासों का विस्तार से वर्णन किया. इसके बाद एचडीएफसी बैंक की ओर से सदस्यों को बैंक द्वारा नये व पुराने उद्यम व्यवसाय के लिए लागू की गयी नयी योजनाओं और आसान तरीके से वित्तीय सहायता को लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जो सूची जारी की गयी. इसके साथ ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पीपीटी प्रजेंटेशन से बताये गये साइबर क्राइम से बचने के उपाय
रांची से आये फेडरेशन आफ झारखंड चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आइटी विशेषज्ञ मनोज कुमार मिश्रा ने साइबर क्राइम के नये-नये तरीकों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तृत ढंग से स्क्रीन पर प्रजेंटेशन दिया. इसी क्रम में फेडरेशन आफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें फेडरेशन व चेंबर दोनों को और सशक्त बनाने पर जो दिया गया. इसके लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त, अनुमंडल दंडाधिकारी और प्रमंडलीय वन पदाधिकारी थे. मौके पर फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष विकास विजयवर्गीय,संजय अखौरी, साहित्य पवन के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने की और मंच संचालन सुनील मोदी व श्री निर्मल सलामपुरिया ने किया. मौके पर अशोक जैन, श्याम सुंदर सिंघानिया, विकास खेतान, दिनेश खेतान, अमरजीत सिंह सलूजा, निर्मल विश्वकर्मा, सुनील खंडेलवाल, मोहम्मद तारिक, लखन लाल, राम गुप्ता, परमजीत सिंह, नरेंद्र सिंह सहित लगभग 150 सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

