सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सीपी साइडिंग में बीती रात कोयला चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. सीसीएल सुरक्षा विभाग के पेट्रोलिंग गश्त में शामिल सुरक्षा प्रहरियों पर हमला बोल दिया. इसमें सुरक्षा प्रहरी रिंकू कुमार, किशन कुमार और होमगार्ड श्याम सुंदर महतो घायल हो गये. घायलों का इलाज सीसीएल लंकास्टर अस्पताल में चल रहा है. रिंकू कुमार ने बताया कि रात में सीपी साइडिंग में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सूचना दी कि यहां पर काफी संख्या में कोयला चोर घुसे हुए हैं. हमलोग पहुंचे और चोरों को खदेड़ना शुरू किया. एक जवान श्याम सुंदर महतो को कोयला चोरों ने घेर लिया. उसे बचाने के लिए वहां पर पहुंचे. कोयला चोरों ने सभी को घेर कर मारपीट शुरू कर दी. रिंकू ने बताया कि उसे सिर पर चोटें आई हैं. किशन कुमार की बांह में चोट है, वहीं श्याम सुंदर महतो के साथ मारपीट हुई है. उन्होंने बताया कि हमलावर 15 से 20 की संख्या में थे. उसके बगल लगभग 100 कोयला चोर मौजूद थे.
सीसीएल अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
घायलों को उनके साथी सुरक्षा गार्डों ने रात में ही सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया. तत्काल इसकी सूचना महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा व सुरक्षा पदाधिकारी राजवर्धन को दी. साथ ही मुफस्सिल थाना को भी इस घटना की जानकारी दी गयी. डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. आज सुबह महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा, सुरक्षा पदाधिकारी राजवर्धन, सीसीएल अधिकारी अनिल कुमार पासवान, सुरक्षा इंस्पेक्टर नकुल कुमार नायक लंकास्टर अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. सीसीएल सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर नकुल कुमार नायक ने घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो. शमशेर अंसारी, बबलु, चरकू मियां व आशिक को आरोपी बनाया गया है. मो. शमशेर की गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

