जमुआ प्रखंड अंतर्गत धुरैता पंचायत के कटरियाटांड़ गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा मात्रा से कम राशन देने पर एक कार्डधारी द्वारा हंगामा करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कटरियाटांड़ गांव का कार्डधारी सुनील रजक डीलर से कह रहा है कि मुझे इपोश मशीन से 30 किलो राशन दें. वह एक दाना भी कम राशन नहीं लेगा. हालांकि प्रभात खबर इस तरह के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर प्रमिला देवी, सुखदेव रजक, सरजू महतो, मनोज रजक, बालेश्वर यादव, गुड्डा यादव, छक्कन यादव, शीला दवी, सरिता देवी, कलवा देवी, रघुनंदन रजक, राजकुमार रजक, चंदन रजक, अशोक कुमार रजक, अनिल यादव, सोनी देवी, गीता देवी, अनुज रजक, राजेश रजक, मुकेश कुमार, भिखनी देवी, लालू रजक, भीम राम, गोविंद राम, शिव कुमार, छोटी यादव, गणेश महतो, रामजी यादव, मोहन राम आदि ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया है कि डीलर ऐसी मनमानी लंबे समय से कर रहा है. न सिर्फ कई लाभुकों को पूरा राशन नहीं देता है, बल्कि उनसे नमक के नाम पर अतिरिक्त पैसे भी वसूलता है. अब ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ से की है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर डीलर पर सख्त कार्रवाई की जाये.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : प्रभारी एमओ
जमुआ के बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमलजी ने कहा कि ग्रामीणों से एक आवेदन मिला है. जांच करने के बाद विधिवत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी कार्डधारियों से अपील की है कि किसी डीलर से वे कम राशन नहीं लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

