धनवार प्रखंड कांग्रेस के सचिव हरेराम सिंह के नेतृत्व में गुरुवार शाम धनवार के बरामो चौक पर कांग्रेस के नये जिला अध्यक्ष के सतीश केडिया को बनाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. लोगों ने श्री केडिया का पुतला दहन किया. श्री सिंह ने कहा कि पहले जमुआ के पूर्व अध्यक्ष महसर इमाम ने इसका पहले ही विरोध किया था. उनके नेतृत्व में दिल्ली के विज्ञान भवन में जिलाध्यक्ष बदलने को लेकर धरना भी दिया गया. बदलाव नहीं हुआ तो कई प्रखंड अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष इस्तीफा दे देंगे. कहा कि प्रदेश व केंद्र इसपर विचार करे, नहीं तो प्रदेश कार्यालय रांची में धरना दिया जायेगा. मौके पर निरंजन सिंह, अमीर सिंह, अजीज अंसारी, मिथिलेश सिंह, विश्वास कुमार, मृत्युंजय सिंह, सोनू कुमार, प्रमोद सिंह, सुल्तान मियां, दिलजान मियां, अब्दुल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

