गिरिडीह. सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को पहले पहर में ही जारी कर दिया गया. हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा परिणाम में बीएनएस डीएवी व सीसीएल डीएवी के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा. गिरिडीह. सीबीएसई परीक्षा 2024, 12 वीं की परीक्षा में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का परचम लहराया है. 12वीं विज्ञान में सुकन्या सिया 96.2 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही. मानसी प्रिया ने 94. 2 प्रतिशत, आस्था मोदी ने 93.8 प्रतिशत, पल्लवी भारती ने 92. 6 प्रतिशत, दिया सिंह ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. 12वीं वाणिज्य वर्ग में उत्तम कुमार 93.8 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे, राहुल गोयल ने 91. 4 प्रतिशत, सुजल कुमार ने 91.4 प्रतिशत प्राप्त कर अपना तथा विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया. 12वीं कला वर्ग में सुप्रिया रानी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही. इसके अलावा अंकित कुमार चौरसिया 93.4 प्रतिशत अपूर्व अक्षत 93.4 प्रतिशत, प्राची 92.8 प्रतिशत, यश मोहन 91.2 प्रतिशत तथा अविनाश कुमार सिंह 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय का बल्कि अपना और अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया और परचम लहराया. इस परीक्षा में विद्यालय से 287 छात्र शामिल हुए और लगभग 19 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंग प्राप्त किया. 10वीं में आलोक को 99 प्रतिशत : दसवीं में आलोक कुमार ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीएनएस डीएवी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-एच डा. पी हाजरा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बीएनएस डीएवी : विज्ञान – 1. सुकन्या सिया – 96.2 2. मानसी प्रिया – 94.2 3. आस्था मोदी – 93.8 वाणिज्य – 1. उत्तम कुमार – 93.8 2. राहुल गोयल – 91.4 3. सुजल कुमार – 91.4 कला – 1. सुप्रिया रानी – 94.6 2. अंकित कुमार चौरसिया – 93.4 3. प्राची कला – 92.8 स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा गिरिडीह. बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक आनंद कमल ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. 12वीं विज्ञान में छात्रा खुशी कुमारी 91.6 प्रतिशत एवं वाणिज्य में नितिन कुमार 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने, वहीं दसवीं में उत्सव नंदन ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे. मौके पर राजेश सिन्हा, प्रवीण कुमार , अशोक ओझा, सुमन सौरभ, विकास कुमार, अजीत मिश्रा, पंकज उपाध्याय, गौरव मुखर्जी, राजेंद्र लाल बरनवाल, पंकज सोनी आदि ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त किया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विज्ञान – 1. खुशी कुमारी – 91.6 2. शैलजा कुमारी – 89.6 3. पियुश कुमार – 89.2 4. अनुप्रिया – 87.2 5. अतुल कुमार मिश्रा – 86.8 वाणिज्य – 1.नितीन कुमार – 84.6 2. कोमल प्रिया – 81.8 3. रौशन कुमार गुप्ता – 79.2 4. सुधा कुमारी – 78.4 5. राहुल कुमार तिवारी – 72.2 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर – दसवीं 1. उत्सव नंदन – 95.2 2. सार्थक कुमार – 94 3. कुमारी ममन – 93.8 4. मनीषा कुमारी – 93 5. प्रियम कुमार भदानी – 92.6 6. रूपेश पॉल – 91 7. प्रियांशु कुमार – 90.2 8. आदित्य कुमार – 89.6 9. दीक्षा कुमारी – 89.6 10. अशिका कुमारी – 88.4 हनी होली ट्रिनिटी स्कूल, मोहनपुर गिरिडीह. मोहनपुर स्थित हनी होली ट्रिनिटी स्कूल के बच्चों ने इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल के सचिव जावेद अनवर अली व प्रिंसिपल अनीता सिन्हा ने कहा कि बच्चे लगातार अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले भर में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. हनी होली ट्रिनिटी स्कूल, बारहवीं विज्ञान- 1. तमन्ना परवीन – 95.8 2. मो. वकार आजम – 86.6 3. गुंजन कुमारी – 82 4. शाहिद अफरीदी – 79 5. लक्की कुमार – 77.8 6. ताजमीन फिरदौश – 77.6 7. कुणाल कश्यप – 75.6 8. कली परवीन – 75.6 9. फैजान निशात – 72.2 10. अदिबा शमीम – 71.8 दसवीं – 1. यादव हिमांशु – 94. 4 2. अभिनय रिशु – 93.6 2. अभिषेक – 93.6 3. रेहान अंसारी – 92.8 4. तहरीम सबीर – 92.6 5. सागर कुमार – 92.4 5. त्रिशांत सागर – 92.4 6. हसनैन राजा – 92.2 7. गुलशन – 92. 7. सौरभ कुमार – 92 8. सुमिला रजिया – 91.8 8. तेजश कुमार – 91.8 9. आयुष कुमार – 90.6 सुभाष पब्लिक स्कूल, गिरिडीह गिरिडीह. सुभाष पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस बार बारहवीं व दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. बच्चों के बेहतर प्रदर्शन करने पर स्कूल के निदेशक संजय सिंह ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सुभाष पब्लिक स्कूल – विज्ञान – 1. अरिहंत जैन – 95.4 2. प्राची रॉय – 90 2. आराध्या सिंह – 90 3. मान परमार – 87.2 4. जयश्री सिंह – 85. 4 वाणिज्य 1. संस्कृति प्राची – 80 2. मारिया तसलीम – 73 3. रौशन कुमार रॉय – 72 एलएनपी पब्लिक स्कूल बेंगाबाद : दसवीं का परिणाम 1. रौशन राज – 92.8 2. अदान अली खान – 92.6 3. शिवम कुमार तर्वे – 90 4. आशिष कुमार – 88.6 5. श्रीत प्रसाद मंडल – 87.4 गुरुनानक विद्यालय के शत-प्रतिशत रिजल्ट गिरिडीह. स्टेशन रोड स्थित गुरुनानक विद्यालय की प्राचार्या सपना कुमार ने बताया कि दसवीं में 97 प्रतिशत के साथ सुशांत कुमार सागर विद्यालय टॉपर रहे, वहीं रवि मंडल 94 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे और रोहित यादव 93 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. स्वर्णिमा शर्मा, सौरभ भास्कर, काजल कुमारी, अंकित कुमार, अनुज कुमार, अनुराधा कुमारी, मुस्कान कुमारी और पूनम कुमारी क्रमशः पांचवें से दसवें स्थान तक रहे. गुरुनानक विद्यालय, मोहनपुर, 10वीं 1. सुशांत कुमार सागर – 97 2. रवि मंडल – 94 3. रोहित यादव – 93 सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन गिरिडीह. बनहत्ती स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. मो. अयान आलम 96. 2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर, दूसरे स्थान पर क्षितिज सिन्हा को 95 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर सैजेशी आर्या को 94 प्रतिशत अंक मिले. एंजल खोवाला ने चौथे स्थान पर 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, वंशिका संथालिया ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पांचवें स्थान प्राप्त किया है. इस बाबत स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि प्रत्येक छात्र- छात्राओं ने अपने लगन और मेहनत से शिक्षा में उत्कृष्ट मापदंड स्थापित किया है. सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, बनहत्ती 1. मो. अयान आलम – 96. 2 2. क्षितिज सिन्हा – 95 3. सैजेशी आर्या – 94
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

