पहलगाम की घटना के खिलाफ भाजयुमो ने बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. नेतृत्व मिथुन चंद्रवंशी कर रहे थे. झंडा मैदान से निकला जुलूस शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जेपी चौक पहुंचा. यहां कैंडल जलाकर दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. इससे पूर्व जुलूस में शामिल भाजपा व मोर्चा के सदस्यों ने पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, चुन्नूकांत, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज संगई, संजीव कुमार, दिनेश यादव, नवीन सिन्हा, सुभाषचंद्र सिन्हा, शालिनी बैसख्यिार, रंजन सिन्हा, उषा कुमारी, सुनील पासवान, प्रकाश सेठ, दीपक शर्मा, संजीत सिंह पप्पू, हब्लु गुप्ता, संजू सिंह, देवराज समेत कई भाजपाई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

