केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी इसमें शामिल हुईं. कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए जेपी चौक पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, चुन्नूकांत, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, नवीन सिन्हा, विनय सिंह, मुकेश जालान, दिनेश प्रसाद यादव, कामेश्वर पासवान, संजीव कुमार, सुनील पासवान, सुरेश प्रसाद मंडल, यदुनंदन पाठक, सुभाषचंद्र सिन्हा, मनोज संगई, विवेश जालान, मिथुन चंद्रवंशी, संजीत सिंह, अजय रंजन सिंह आदि मौजूद थे.
एनडीए की जीत पर जताया हर्ष
भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता व राष्ट्र के प्रति समर्पण तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों, विधि-व्यवस्था, महिला सशक्तीकरण समेत अन्य उपलब्धियों पर बिहार के मतदाताओं ने एनडीए पर विश्वास जताया है. कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन के जंगल राज व परिवारवाद को नकार दिया है.डुमरी के भाजपाइयों ने जतायी खुशी
डुमरी. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. हर्ष व्यक्त करनेवालों में प्रशांत जायसवाल, अधिवक्ता इंद्रजीत जायसवाल, कामख्या गिरि, जीवाधन महतो, सुरेंद्र कुमार, कृष्णकांत शर्मा, निर्मल जायसवाल, पिंटू कुमार, बजल हेंब्रम आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

