भाजपा की जिला मंत्री शालिनी बैसखियार ने दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी की दरों को कम करने खुशी जतायी. कहा कि दरों में यह कमी आम उपभोक्ताओं, व्यापारियों और उद्योग जगत को सीधी राहत प्रदान करेगी. त्योहारों के पहले लिये गये ईस निर्णय से मध्यम वर्गीय परिवारों की खुशियां दोगुनी हो गयी हैं. शालिनी ने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हमेशा जनता और व्यापार जगत के हित में निर्णय लेती रही है और आगे भी इसी दिशा में कार्य करती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

