पति की मौत के बाद ससुरालवालों ने महिला की शादी उसके देवर के साथ कराने की हमदर्दी दिखायी. लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया. देवर का सहारा मिलने की उम्मीद में महिला कुछ दिनों तक उसके साथ रिलेशनशिप रही. जब शादी की बात की तो ससुर के साथ देवर भी बदल गया. छोटे बच्चे के साथ ससुराल में शादी की उम्मीद के साथ रह रही महिला ने परेशान होकर बेंगाबाद थाना पहुंची और आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पुलिस ने उसके देवर व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
गांडेय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी वर्ष 2021 में बेंगाबाद क्षेत्र के एक गांव में हुई. उसे एक पुत्र हुआ. वर्ष 2024 में उसके पति की मौत हो गयी. पति की मौत के बाद ससुरालवालों ने महिला और उसके छोटे बच्चे पर तरस खाते हुए उसके देवर के साथ शादी रचाने की सहमति जता दी. वह अपने बच्चे के साथ ससुराल में रहने लगी. इधर महिला का कहना है कि ससुराल में वह अपने देवर के साथ रिलेशनशिप में रही. जब वे देवर के साथ शादी रचाने की बात कही तो उसके ससुराल वाले बदल गये. देवर ने शादी से इंकार कर दिया. उसने अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी और मंगलवार को बेंगाबाद थाना पहुंच गयी. थाना प्रभारी ने कहा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

