होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले 77 बड़े बकायेदारों के बैंक खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया में गिरिडीह नगर निगम जुट गया है. यह कार्रवाई झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के प्रावधानों के तहत की जा रही है. बताया जा रहा है कि आगे भी बड़े बकायेदारों का होल्डिंग टैक्स व वाटर यूजर चार्ज जमा नहीं होने की स्थिति में उनके बैंक खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जायेगी. उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने नगर निगम क्षेत्र के बकाये टैक्स धारकों से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक अपना बकाया होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है वह जल्द से जल्द टैक्स जमा कर दें. अन्यथा झारखंड अधिनियम की सुसंगत धारा के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. कहा कि अभी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले 77 बकायेदारों के बैंक खाता को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया कि पूर्व में कई बार बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है. इसके बाद खाता फ्रीज करने संबंधित नोटिस भी नगर निगम से निर्गत किया गया है. इसके बाद भी दिलचस्पी नहीं लेने पर बैंक खाता फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है.
77 होल्डिंगधारियों पर है लगभग 40 लाख रुपये के टैक्स का बकाया
इधर, नगर निगम के लेखापाल चंदन सिंह ने बताया कि जिन 77 लोगों के बैंक खाता को फ्रीज कराने की प्रक्रिया चल रही है उनलोगों पर लगभग 40 लाख का होल्डिंग टैक्स बकाया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के होल्डिंगधारकों पर होल्डिंग टैक्स के रूप में लगभग चार करोड़ रूपया बकाया है. वहीं जलकर में सवा करोड़ रूपया बकाया है. इनमें से अभी 77 होल्डिंगधारकों के बैंक खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया चल रही है. उप नगर आयुक्त के निर्देश पर बकाया टैक्स वसूलने की प्रक्रिया तेज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

