10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जिला वस्त्र व्यवसायी संघ की वार्षिक आमसभा सह पिकनिक

Giridih News :गिरिडीह जिला वस्त्र व्यवसायी संघ की ओर से बराकर में वार्षिक आमसभा सह पिकनिक एवं साइबर फ्रॉड जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला के विभिन्न प्रखंडों के 150 से अधिक व्यवसायियों ने भाग लिया.

मुख्य अतिथि गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला व विशिष्ट अतिथि जिला साइबर डीएसपी आबिद खान थे. मौके पर साइबर फ्रॉड जागरूकता कार्यशाला में डीएसपी आबिद खान, निरीक्षक एवं रीडर ने व्यापारियों को साइबर अपराध से बचाव के उपायों से अवगत कराया.

व्यापारियों से पोर्टल पर पंजीकरण की अपील

डीएसपी आबिद खान ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ओटीपी, एटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी, यूपीआई पिन किसी से साझा न करें. साथ ही उन्होंने अत्यधिक लाभ देने वाले ऑनलाइन ऑफर, फर्जी लॉटरी और इनाम संदेशों से भी बचने की सलाह दी. ऑनलाइन भुगतान के दौरान भुगतान करने वाले व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करने पर विशेष जोर दिया गया. डीएसपी ने व्यापारियों से नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अपील की. मुख्य अतिथि श्री झुनझुनवाला ने सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने की सलाह दी.

एक ज्वाइंट ह्वाट्सएप ग्रुप बनेगा

इस दौरान डीएसपी आबिद खान ने व्यापारियों के हित में कई अहम पहल की घोषणा की. उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड के कारण जिन व्यापारियों के बैंक खाते फ्रीज हो जाते हैं, उनकी त्वरित सहायता के लिए एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप गठित होगा. इसके अलावा साइबर थाना, पुलिस लाइन में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किया जायेगा. यहां व्यापारी बिना किसी भय के अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे. इस दौरान व्यापारियों ने बैंकों के अतिरिक्त शुल्क, रश सीजन में परिवहन कंपनियों की मनमानी भाड़ा वृद्धि तथा बिना गलती के बैंक खातों के फ्रीज होने जैसे मुद्दे उठाये. इन मुद्दों पर प्रशासन से समन्वय कर समाधान निकालने पर सहमति बनी.

नयी कार्यकारिणी का गठन

आयोजन का श्रेय संघ के अध्यक्ष हरि मोहन केड़िया, उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया, सचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव रवि कंधवे एवं विकास अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष सूरज टिबड़ेवाल को दिया गया. इस दौरान वर्ष 2026–28 के लिए नयी कार्यकारिणी भी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष राजेश सुराणा, सचिव राजन कुमार, उपाध्यक्ष विनोद बरनवाल, संयुक्त सचिव रवि कंधवेश एवं उदय राय, कोषाध्यक्ष सूरज तिबड़ेवाल तथा संयुक्त कोषाध्यक्ष आयुष धंधारिया को जिम्मेदारी सौंपी गई. मंच संचालन उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel