जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को गहमागहमी के बीच गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. भाजपा जिला चुनाव अधिकारी शशिभूषण भगत की उपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए गिरिडीह महानगर से रंजीत राय एवं गिरिडीह ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र वर्मा ने नामांकन पत्र भरा. इन दोनों के समर्थन में मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि प्रस्तावक व समर्थक रहे. अध्यक्ष पद को लेकर दोनों का नाम तय हो चुका है. इसकी औपचारिक घोषणा नौ जनवरी यानि शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला चुनाव अधिकारी द्वारा की जाएगी. गिरिडीह महानगर एवं ग्रामीण अध्यक्ष के लिए एक-एक दावेदार द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. शुक्रवार को औपचारिक घोषणा के बाद जिला भाजपा कार्यालय से लेकर गिरिडीह शहरी क्षेत्र तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. सनद हो कि पहली बार गिरिडीह में भाजपा का संगठनात्मक रूप से विभाजन होगा. महानगर एवं ग्रामीण के रूप में दो जिलाध्यक्ष होंगे.
चुनाव को ले सुबह से ही जुटने लगे थे भाजपा समर्थक
नये जिलाध्यक्ष को ले कर नामांकन कार्यक्रम तय होने के बाद गुरुवार को सुबह से ही भाजपा जिला कार्यालय में चहल-पहल बढ़ गयी थी. नेता, कार्यकर्ता जुटने लगे. नामांकन प्रक्रिया से पूर्व जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला चुनाव अधिकारी शशिभूषण भगत, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, प्रकाश सेठ, विनय कुमार सिंह, कामेश्वर पासवान, सुनील पासवान, संदीप डंगेच मौजूद थे. जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि जिले में गिरिडीह महानगर एवं ग्रामीण के लिए अलग-अलग दो अध्यक्ष होंगे. कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी करके जो विचार दिया, उन्हीं तीन नामों में से एक नाम का चयन चिंतन-मनन करके केंद्रीय एवं प्रदेश कमेटी ने अध्यक्ष के रूप में किया है.
रायशुमारी से पूरी हुई प्रक्रिया : भगत
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी शशिभूषण भगत ने कहा कि पिछले एक साल से संगठन महापर्व चल रहा है. पहले मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी से घोषणा हुई. अब योग्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सांगठनिक रूप से गिरिडीह जिला दो भागों में विभक्त किया गया है. इसके तहत गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण बनाये गये हैं. पिछले दिनों अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी करने का काम किया गया था. उन्हीं में से एक-एक कार्यकर्ता का नामांकन कराया गया है. शुक्रवार को 11.30 बजे तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा की जायेगी. कहा कि पार्टी में दर्जनों योग्य उम्मीदवार हैं, जो अध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वाह कर सकते हैं. अध्यक्ष पद को लेकर सर्वसम्मति है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह महानगर से अध्यक्ष पद के लिए रंजीत राय एवं ग्रामीण से महेंद्र वर्मा के नाम पर सहमति बनी है. आज नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी. इसके बाद विधिवत घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले से 11 प्रदेश परिषद सदस्य के रूप में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है. इनमें बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम सिन्हा, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, वर्तमान जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रकाश सेठ, अशोक उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, अजय रंजन सहित अन्य शामिल हैं.बैठक में इनकी रही उपस्थिति
मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, नवीन सिन्हा, सुभाषचंद्र सिन्हा, शालिनी बैसखियार, उषा कुमारी, संगीता सेठ, दीपक पंडित, मंडल अध्यक्ष खीरोधर दास, सुरेश प्रसाद मंडल, ओमप्रकाश राय, संजीव कुमार, श्याम प्रसाद, विजयनंदन तिवारी, सुमन सिन्हा, गंगाधर दास, रंजीत राय, संजीत सिंह पप्पू, देवराज, सुनीत कुमार सहित कई भाजपाई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

