पहलगाम में हिंदू सैलानियों पर हुए आतंकी हमले और देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जिहादी मानसिकता और आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गयी. राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार अंशु ने कहा कि पहलगाम की घटना बेहद निंदनीय और चिंताजनक है, जहां सैलानियों से पहले उनका धर्म पूछकर गोली मारी गयी. उन्होंने इसे हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित नरसंहार करार दिया. कहा कि मुर्शिदाबाद, कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में लगातार हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. कभी त्योहारों के जुलूस पर हमले तो कभी साजिशन नरसंहार हो रहा है. यह सब हिंदू समाज की सहनशक्ति की परीक्षा ले रहा है. प्रधानमंत्री से हिंदू समाज की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और जिहादी ताकतों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल सड़क पर उतोगा. मौके पर रितेश पांडेय, पंकज पांडेय, कुंदन केशरी, शुभम झा, बसंत सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है