22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : बाबूलाल ने जर्जर सड़कों की मरम्मति की आधारशिला रखी

Giridih News: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर आधारशिला रखी. शनिवार को धनवार विधानसभा के विधायक सह नेता प्रतिपक्ष ने घोड़थंभा गुंडरी मोड़ से कुबरी, गोरहंद, नवागढ़ चट्टी के रास्ते ईंटासानी तक कुल 39 किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मति की आधारशिला रखी.

उन्होंने संवेदक समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस सरकार में विकास की योजनाएं बड़ी मशक्कत से लायी और निकाली जाती हैं, इसलिए कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों, घोड़थंभा, धनवार तथा मनसाडीह मंडल अध्यक्षों तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे कराए जानेवाले कार्यों की देखरेख करते हुए स्टीमेट के आधार पर मजबूत कार्य कराएं, जिससे समस्या का निदान वर्षों तक किया जा सके. इस दौरान इंजीनियर नहीं रहने पर विभाग समेत सरकार पर वे जमकर बिफरे. कहा कि यह अच्छी संस्कृति नहीं है. उन्होंने पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार के पक्षपाती रवैये के कारण उनके द्वारा की गयी सभी अनुशंसा अटकी हुई हैं बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बजट में कटौती करते हुए जेब भरने में हेमंत जी का कोई सानी नहीं. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार ने किया, जबकि मौके पर अजय रंजन, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, विभूति राणा, उदय सिंह, महेंद्र चौधरी, कृष्णा वर्मा, प्रवीण पांडेय, अभिमन्यु शर्मा, उत्तम गुप्ता, अरविंद साव, पवन साव, चंद्रशेखर यादव, मिथलेश कुमार, रामी यादव, किशोर वर्णवाल, रविंद्र यादव, चंद्रदेव पांडेय तथा चंद्रमौली सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें