कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी व प्रखंड अध्यक्षों की के साथ बैठक हुई. मौके पर कार्यक्रम में मनोज राय, मो सोहेल, विमल कुमार सिंह, महमूद अली खान, त्रिभुवन दास, चंद्रशेखर सिंह, अभिनंदन प्रताप सिंह, अशोक कुमार निराला, शुभम बरनवाल, निरंजन तिवारी, पुरुषोत्तम चौधरी, धनंजय गोस्वामी, कृष्णा सिंह, समीर राज चौधरी, नागेश्वर मंडल, मो निजामुद्दीन, सैफुद्दीन खान, प्रो मंजूर अंसारी, योगेश्वर महथा, पंकज सागर, मो इम्तियाज अंसारी, सुलेमान अख्तर, अशोक यादव, मो सरफराज अंसारी, रणधीर चौधरी, रीना देवी, महेश दास, बृजेंद्र यादव, अनिल चौधरी, दिनेश्वर कुमार, सरफराज अंसारी, बिलाल हुसैनी, यश सिन्हा आदि मौजूद थे.
गावां ब्लॉक मोड़ में दी गयी श्रद्धांजलि
गावां ब्लॉक मोड़ में शनिवार को बाबा साहेब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दे और कैंडल जलाकर की गयी. वक्ताओं ने कहा कि आज पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. संविधान में दलितों, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों के लिए प्रदत्त अधिकारों नहीं दिये जा रहे हैं. वहीं, आरक्षण की व्यवस्था को भी खत्म किया जा रहा है. विभागों का निजीकरण कर के श्रम कानूनों को बदला जा रहा है. संसद में पहुंचे एसटी-एससी व ओबीसी के सांसद राजनीतिक पार्टियों के कठपुतली बनकर रह गये हैं. संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमले के खिलाफ संघर्ष करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष सुरेश रविदास, मोहन रविदास, संजय दास, अशोक रविदास, माले सचिव सकलदेव यादव, विजय रविदास, जिप सदस्य पवन चौधरी, गुरुसहाय रविदास, सुनील दास, राजेंद्र रविदास, भीम दास, पिंटू दास समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

