नीट यूजी का परिणाम सरिया वासियों के लिए बेहतर रहा. जहां झारखंड का टॉपर हिमांशु कुमार रहा, वहीं सेकेंड टॉपर भी प्रखंड के कोयरीडीह निवासी रामलाल वर्मा उर्फ बिनोद वर्मा के पुत्र आयुष वर्मा रहा. आयुष ने 635 अंक लाकर ऑल ओवर इंडिया में सामान्य कोटे में 165वां रैंक लाया है. जबकि ओबीसी में 38वां रैंक प्राप्त किया. उसने मैट्रिक जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय से 87.2 प्रतिशत अंक, जबकि 12वीं (विज्ञान) किरण पब्लिक स्कूल गिरिडीह से वर्ष 2024 में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. आयुष के पिताजी रामलाल वर्मा अपने ग्रामीण चिकित्सक और माता वर्षा देवी गृहिणी हैं. छोटा भाई मयंक 10वीं का छात्र है.
पिताजी के पास आने वाले मरीजों की दशा देखकर डॉक्टर बनने की बढ़ी जिज्ञासा
आयुष कहता है कि इलाज के लिए उनके पिताजी के पास आने वाले रोगियों की दशा देखकर मन में चिकित्सक बनकर गरीब लोगों की सेवा करने की जिज्ञासा बढ़ी. इसे लक्ष्य बनाकर कोटिंग के लिए कोटा चला गया. कठिन परिश्रम से नीट उसने सफलता की. इस सफलता का श्रेय आयुष ने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. लक्ष्य मानकर मेहनत करने से व्यक्ति किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है. बेटे के रिजल्ट से खुश होकर मां तथा छोटा भाई कोटा गये हैं. उसके पिता घर में अकेले हैं. आयुष की सफलता पर समाजसेवी रामदेव ठाकुर, सहायक शिक्षक रामशंकर ठाकुर, कुशवाहा संघ के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश कुमार वर्मा, रीतलाल वर्मा, रवींद्र रंजन, लक्ष्मण वर्मा आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

