अधिवक्ता संघ भवन में होनेवाली स्व नंदकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 13 की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने दी. उन्होंने कहा कि 13 सितंबर को सारेगामा गीत प्रतियोगिता का उद्घाटन कला संगम के संरक्षण सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते करेंगे. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कला संगम के संरक्षक राजेन्द्र बगेड़िया, अजय सिन्हा मंटू तथा गरिमामयी उपस्थिति संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा, श्रेयांस जैन, डॉ विकास लाल की रहेगी. अध्यक्षता कला संगम के अध्यक्ष प्रकाश सहाय करेंगे. 14 सितंबर की रात्रि को पारितोषिक वितरण कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा तथा सरदार देवेंद्र सिंह करेंगे. प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे नयन दीप सिन्हा, अरितचंद्र, राजीव रंजन, दिवानंद प्रसाद व भानुदय भक्त. वाद्य यंत्रों में दयाशंकर सिंह, चंदन, रविशंकर सिंह, दिनेश, अशोक कुमार संगत करेंगे. प्रथम दिन स्वयं च्वाइस का गाना पेश करना है. सेमीफाइनल में स्वयं च्वाइस तथा फाइनल में सेमी क्लासिकल गीत गाना है. ऑडिशन की अंतिम तिथि पांच सितंबर है. छात्रों की परीक्षा को देखते हुए ऑन द स्पॉट भी पंजीकरण किया जा सकता है. ऑडिशन 11 बजे से 1 बजे दोपहर तक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

