10 राज्यों के कलाकार करेंगे 22 नाटकों का मंचन
150 शास्त्रीय नृत्य और लोकनृत्य की दी जायेगी प्रस्तुति
कला संगम के तत्वावधान में गिरिडीह में 20 से 23 मार्च तक होने वाले जेपी कुशवाहा स्मृति 24वां अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, लोकनृत्य तथा उमा रानी स्मृति ताह राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह ने की. बैठक की शुरुआत करते हुए संरक्षक राजेंद बगेड़िया ने कहा कि रंगमंच के उत्थान के लिए 24 वर्षों से कला संगम का यह जुटान कलाकारों के लिए महाकुंभ साबित होगा. सचिव सतीश कुंदन ने कहा कि इस बार 10 राज्यों से 22 नाटकों का मंचन किया जायेगा. 150 शास्त्रीय नृत्य और लोकनृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. चार दिनों तक चलने वाले इस कलाकारों के कुंभ में 500 प्रतिभागी भाग लेंगे. संरक्षक अजय कुमार सिन्हा ने कहा इतने बड़े आयोजन की सफलता के लिए सभी कलाकारों को तन, मन, धन से लग जाना होगा.कोष संग्रह कमेटी का किया गया गठन
कोष संग्रह के लिए कोष कमेटी का गठन किया गया. इसमें सचिव सतीश कुंदन, कोषाध्यक्ष बिनय बक्शी, मदन मंजरवे, शिवेंद्र सिन्हा, अजय शिवानी, कृष्ण कुमार सिन्हा, राजेश सिन्हा को शामिल किया गया. मुख्य अतिथि के लिए नगर विकास, कला एवं संस्कृति मंत्री, उपायुक्त तथा अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में पंकज कुमार ताह, सतीश कुंदन, बिनय बक्शी, मदन मंजरवे, अरित चंद्रा, राजीव रंजन, कृष्ण कुमार सिन्हा का चयन किया गया. बैठक में आजीवन सदस्य कृष्णा बगेड़िया, संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष बिनय बक्शी, सह सचिव सुजय गुप्ता, राजीव रंजन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सर्वसम्मति से स्मारिका ‘सर्जना’ प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया संपादक मंडल को यथावत रखने पर सहमति बनीकोषाध्यक्ष बिनय बक्शी ने सभी से स्मारिका के लिए सामग्री देने की अपील की. बैठक में मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, बिनोद शर्मा, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, शीलधर प्रसाद, सह संयोजक राजेश सिन्हा, सिद्धांत रंजन, विकास, आकाश रंजन, शुभम, सुमित कुमार, क्रांति साहा, रवीश आनंद आदि मौजूद थे. धन्यवादज्ञापन पंकज ताह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है