बकरीद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिे पुलिस मुस्तैद है. शुक्रवार को गांडेय, अहिल्यापुर व ताराटांड़ में फ्लैग मार्च निकाला गया. गांडेय में निकले मार्च में प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन व थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह के साथ जवान थाना परिसर से निकलकर मोहदा मोड़, गांडेय बाजार, मस्जिद मोहल्ला, ब्लॉक गेट तक गये. लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी. इधर, अहिल्यापुर में थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी व ताराटांड़ में थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला.
डुमरी में भी निकला मार्च
बकरीद शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर डुमरी व निमियाघाट थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकला फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू कर रहे थे. लोगों से बकरीद सौहार्द के साथ संपन्न कराने में अपनी सहयोग करने की अपील की गयी. प्रभारी एसडीओ ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. मार्च में सीओ शशिभूषण वर्मा, बीडीओ अन्वेषा ओना, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, निमियाघाट व डुमरी थाना प्रभारी सुमन कुमार व प्रणीत पटेल और जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है