मामला नवडीहा ओपी के मलीडीह गांव कानवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के मलीडीह गांव के बीरेंद्र कुमार वर्मा ने शनिवार को खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. कहा है कि विगत 24 जनवरी को उसके पशु शेड को कुछ लोगों ने तोड़ दिया. कहा कि गांव के ही मनोहर प्रसाद वर्मा, कुंदन वर्मा, आनंद वर्मा, चंदन वर्मा, रामकृष्ण वर्मा आदि हर्वे हथियार लेकर आये और गाली-गलीज करते हुए कहा कि अगर इस प्लॉट पर काम करना चाहते हो तो पांच लाख रुपये की रंगदारी देनी पड़ेगी. जब मेरी पत्नी ने उनलोगों से कहा कि जब आपलोग अपने हिस्से में मकान बना चुके हैं, तो मुझे क्यों रोक रहे हैं. तब रविंद्र कुमार वर्मा पशु शेड में लगे बांस आदि के साथ घरेलू सामान भी उठा ले गया. बीरेंद्र ने कहा कि मेरी पत्नी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी की पत्नी उमा देवी समेत ममता देवी, बसंती देवी. काजल कुमारी आदि ने उसे घेरकर बुरी तरह से लोहे के रॉड से मारा. बताया कि इस मामले को लेकर जब मैंने नवडीहा ओपी प्रभारी को आवेदन दिया और प्राप्ति रसीद की मांग की तो उन्होंने इसे देने से इंकार कर दिया. कहा कि आज तक मेरे आवेदन पर कांड अंकित नहीं किया गया है. उल्टे मेरे विरुद्ध 26 जनवरी को एक साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया.
क्या कहते हैं डीएसपी
खोरीमहुआ के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि नवडीहा ओपी प्रभारी से पूरी मामले की जानकारी मांगी गयी है. उसके आवेदन की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है