23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: असामाजिक तत्वों ने तीन एकड़ में लगे 300 आम के पौधे काटे

Giridih News: जानकारी के अनुसार नवासेर में अशोक मंडल, मनोज मंडल व संजय मंडल के नाम पर बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना स्वीकृत हुई थी. तीनों ने तीन एकड़ में आम के पौधे लगाये. पौधों की सुरक्षा को ले यहां ट्रेंच कटिंग के साथ घेराव भी किया गया था.

राज्य सरकार बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना लाकर कृषकों को आत्मनिर्भर बना रही है. लेकिन व्यक्तिगत व जमीन विवाद योजना में बाधक बन रहा है. एक ऐसा ही मामला प्रखंड की बरमसिया टू के नवासेर गांव में सामने आया है. यहां करीब तीन एकड़ में लगे आम के 300 पौधों को काट कर नष्ट कर दिया गया. जानकारी के अनुसार नवासेर में अशोक मंडल, मनोज मंडल व संजय मंडल के नाम पर बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना स्वीकृत हुई थी. तीनों ने तीन एकड़ में आम के पौधे लगाये. पौधों की सुरक्षा को ले यहां ट्रेंच कटिंग के साथ घेराव भी किया गया था. दो वर्ष पूर्व लगाये गये पौधे तेजी से बढ़ रहे थे. शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने आम के करीब तीन सौ पौधों को कुल्हाड़ी से काट कर फेंक दिया. योजना के मेट मुकेश मंडल ने बताया कि आम के पौधे काट कर नष्ट कर दिया गया है. बताया कि घटना को ले ताराटांड़ थाना में आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की गयी है. श्री मंडल ने कहा कि पौधे जिस रफ्तार से बढ़ रहे थे, उससे उन्हें आशा थी कि जल्द ही फल मिलेगा, लेकिन उनकी आशाओं पर पानी फिर गया है. आर्थिक रूप से सक्षम बनने का सपना टूट गया. कहा कि पुलिस जांच में ही पता चलेगा कि किसने घटना को अंजाम दिया. इधर, मुखिया मीना देवी ने कहा कि घटना निंदनीय है. व्यक्तिगत विवाद का गुस्सा पौधों पर उतारना गलत है. मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel