पोबी संकुल को आजीविका मिशन के तहत सरकार से दो करोड़ की राशि मुहैया करायी गयी है. धुरैता की पंसस उर्मिला देवी ने कहा कि पोबी संकुल के छह पंचायतों में 365 समूह सक्रिय हैं. इसमें 4260 सदस्य और 35 गांव हैं. रंजीत राम ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए स्वरोजगार से जुड़ना जरूरी है. कहा कि पूंजी की कमी नहीं रहेगी.
सांत संकुल को दिये गये दो-दो करोड़ रुपये
समूह की महिलाओं के लिए सरकार ने जमुआ के सभी सात संकुलों में दो-दो करोड़ रुपए मुहैया कराये हैं. कहा कि इसका उपयोग करें. पंकज यादव, अंजू देवी, महिला संगठन की अध्यक्ष सविता देवी, सचिव माया सिंह, कोषाध्यक्ष मंजू देवी, झामुमो के रोजन अंसारी, वार्ड सदस्य हीरामन राम, सुजीत राम व राहुल राम ने संबोधित किया. आयोजन में ललिता देवी, उर्मिला देवी, पूजा देवी, राधिका देवी, प्रेमा देवी, उर्मिला राउत, उर्मिला देवी, प्रियंका देवी, पंकज यादव, राहुल राम, दिनेश वर्मा, पिंटू यादव ने सहयोग किया. संतोष कुमार ने समूह के उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

