जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के खिलाफ जनाक्रोश है. निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या से जनता में आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा उबाल मार रहा है. हर ओर से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है. गिरिडीह जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवादियों से बदला व खात्मा करने की मांग की जा रही है.
यह मानवता के मूल्यों पर सीधा आघात है : सुरेश साव
भाजपा प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमला ना केवल कायरता का प्रतीक है, बल्कि मानवता के मूल्यों पर भी सीधा आघात है. इस अमानवीय घटना में अपनों को खोने वाले सभी परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और सभी घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दु:साहस है. भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में पूरी तरह प्रतिबद्ध है. ऐसे नापाक इरादों को सशक्त जवाब देने की जरूरत है.यह सिर्फ आतंकवाद नहीं, यह सुनियोजित सांप्रदायिक नरसंहार है : रंजीत राय
भाजपा के जिला मंत्री रंजीत राय ने कहा कि आतंकी घटना बहुत ही पीड़ादायक, अमानवीय और निंदनीय है. मासूम पर्यटकों का नाम पूछकर सिर्फ इसलिए गोली मार देना कि वह हिन्दू है, यह सिर्फ आतंकवाद नहीं, यह आतंकवादियों द्वारा सुनियोजित सांप्रदायिक नरसंहार है. इस जघन्य अपराध में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भारत में ऐसे जघन्य कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है. केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि आतंकवादियों को ऐसी दर्दनाक सजा दें जिससे इस तरह का कृत दोबारा ना हो सके.यह राजनीति से उपर उठकर देशहित में कुछ बड़ा निर्णय लेने का समय : कंपू यादव
आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कंपू यादन ने घटना को दुखद बताया. वह इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से निवेदन करते हैं कि ऐसे आतंकवादियों को ऑन द स्पॉट गोली मार देने की सजा देनी चाहिए. समय आ गया है कि देश के सभी राजनीतिक दल को राजनीति से उपर उठकर देशहित में कुछ बड़ा निर्णय लेने का. इस घटना में दिवंगत लोगों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा और नौकरी देने की मांग करते हैं.कंपू यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, आजसू
धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या अमानवीय और कायराना कृत्य है : संजीव
भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि पहलगाम में हुई नृशंस आतंकी घटना निंदनीय है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने देश को विश्वास दिलाया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवादियों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया वह मजहबी घृणा का प्रमाण है. धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या अमानवीय और कायराना कृत्य है. इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा को गहरे स्तर पर चुनौती दी है. लिहाजा वहां की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये.यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की चूक, सरकार आतंकवाद से लड़ने में फेल : राजेश
भाकपा माले के राजेश सिन्हा का कहना है कि पहलगाम में आतंकी घटना काफी निंदनीय है. आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मार कर हत्या कर दी. निर्दोषों व निहत्थे लोगों की हत्या हुई है. जिनकी मौत हुई है सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिजनों को सरकारी मुआवजा व नौकरी दिया जाय. साथ ही घायलों को मुआवजा देते हुए उचित स्वास्थ्य व्यवस्था हो. यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की चूक है. केंद्र सरकार आतंकवाद को खत्म करने और लड़ने में फेल है. यह घटना पुलवामा हमला की याद दिलाता है.एक साथ खड़े होकर नफरती लोगों व ऐसी विचारधारा से लड़ने का समय है : सतीश
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया है. इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. यह वक्त सभी देशवासियों को एक साथ खड़े होकर ऐसे नफरती लोगों व ऐसी विचारधारा से लड़ने का है. भारत सरकार से मांग करते हैं कि सुरक्षा बलों को खुली छूट दें और देश में अमन चैन भंग करने वाले लोगों को ऐसी सजा दें कि उनकी पीढ़ियां तक याद रखें. सभी मृतकों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और सभी पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं.गिरिडीह कॉलेज में अभाविप ने आतंकियों का पुतला दहन किया
अभाविप ने गिरिडीह कॉलेज इकाई ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आतंकियों का पुतला दहन किया गया. मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अभाविप गिरिडीह जिला संयोजक उज्जव्ल तिवारी ने कहा कि आतंकियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया. किसी पत्नी के आंखों के सामने आतंकियों ने पति को गोली मार दी, तो किसी की आंखों के सामने परिजन को मार दिया. दहशतगर्दों ने एक-दो नहीं, बल्कि 28 सैलानियों को मारा. उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जी पाकिस्तान पर फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की. मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो. राजकुमार वर्मा, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश राय, सदानंद राय, बिट्टू मोदी, करण मिश्रा, ऋषभ सिंह, उमेश किस्कू, मिष्टी कुमारी, काजल कुमारी, मौसम कुमारी, अंजलि कुमारी आदि मौजूद थे.अभाविप ने गिरिडीह कॉलेज में जलाया आतंकियों का पुतला
अभाविप ने गिरिडीह कॉलेज इकाई ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आतंकियों का पुतला दहन किया गया. मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अभाविप गिरिडीह जिला संयोजक उज्जव्ल तिवारी ने कहा कि आतंकियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जी पाकिस्तान पर फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की. मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो. राजकुमार वर्मा, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश राय, सदानंद राय, बिट्टू मोदी, करण मिश्रा, ऋषभ सिंह, उमेश किस्कू, मिष्टी कुमारी, काजल कुमारी, मौसम कुमारी, अंजलि कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

