बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी अंतर्गत नीमासिंघा में कालीकरण व पीसीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्रामीणों व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने काम को बंद करा दिया. राज्य संपोषित योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रु की लागत से लगभग एक किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. जेई, एई तथा डीसी को फोन पर इसकी सूचना दे दी गयी.
शिकायत को ले विभाग गंभीर नहीं
मुखिया सत्येंद्र राउत व पंसस रिंकू देवी के पति श्रीराम यादव ने बताया कि पीसीसी ढलाई कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है. शिकायत की जा रही है कि जेई की अनुपस्थिति में ही मनमाने तरीके से ढलाई की जा रही है. गार्डवाल निर्माण में भी काफी अनियमितता बरती गयी है. उनका कहना है कि संवेदक मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा. कहा कि अनियमितता को लेकर गत आठ जुलाई को पंचायत समिति रिंकू देवी ने डीसी को आवेदन देकर कार्य में सुधार कराने की मांग की थी, पर विभाग ने जांच तक नहीं की. संवेदक महेश यादव ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि ढलाई में कहीं कुछ कमी होगी तो उसे पूरा कर दिया जायेगा. बालू लोकल ही मंगाया जा रहा है. विभाग रॉयल्टी काट लेता है.
ढलाई कम हुई तो तोड़ कर दुबारा करायी जायेगी : जेई
जेई अहमद ने दूरभाष पर कहा कि पीसीसी ढलाई आठ इंच से कम हुआ तो उसे तोड़ पुनः ढलाई करवायी जाएगी. ढलाई की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ग्रामीणों को भी कार्य की जानकारी दी गयी है. ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि से सूचना मिलते ही उनसे कहा कि पीसीसी ढलाई कार्य को बंद करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

