गिरिडीह शहर में रविवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं, कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी. रविवार को दोपहर तक उमस भरी गर्मी थी. धूप भी तेज थी. इससे लोग परेशान रहे. पूर्वाह्न तीन बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ. आसमान में काले-काले बादल छाने लगे और थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश देर शाम तक होती रही. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. पिछले कई दिनों से गिरिडीह में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है. इससे लोगों को परेशानी होती है. शहर के कुछ इलाकों में नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा. सड़क पर कचरा आने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. खासकर सावन की पहली सोमवारी की पूर्व संध्या पर जो लोग पूजन सामग्री व फलों की खरीदारी करने के लिए बाहर निकले उन लोगों को कठिनाई हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

