गावां थाना क्षेत्र की नीमाडीह पंचायत के चरगी गांव की दो महिलाओं की हत्याकांड में गिरफ्तार युवक श्रीकांत ने पुलिस को बताया की सोनी देवी से पिछले पांच से छह वर्षों से उसका प्रेम संबंध था. बाद में वह काम करने मुंबई चला गया. मुंबई जाने के बाद वह मेरा फोन रिसीव नहीं कर रही थी और अक्सर उसका फोन भी बंद रहता था. उक्त संबंध में जब पता किया गया तो मालूम हुआ कि सोनी देवी किसी दूसरे से बात करती है. इसी बीच मुंबई से लौटने पर उसे मिलने के लिए बुलाया व जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. वहीं दूसरी महिला रिंकू अक्सर उसके साथ जाती थी. उस दिन भी वह साथ गयी थी. सोनी की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसने रिंकू की भी गला दबाकर हत्या कर दी. यह जानकारी प्रेस वार्ता में मंगलवार को एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने दी.
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : एसडीपीओ
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि परिजनों द्वारा गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था. संदेह के आधार पर श्रीकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इस दौरान वह घटना के संबंध में शुरू से ही अनभिज्ञता जाहिर करता रहा. बाद में टेक्निकल सेल की सहायता से उक्त लड़के का ही नाम आया. पुनः कड़ाई से पूछताछ पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर सोमवार को दोनों महिलाओं के शव को जंगल से बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना में श्रीकांत के अलावा और कौन-कौन शामिल थे. जांच के बाद सभी पर कार्रवाई की जायेगी.सोमवार को बरामद हुआ था गुरुवार से लापता दो महिलाओं का शव
मालूम हो कि निमाडीह निवासी सोनी देवी व रिंकू देवी का शव निमाडीह गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर घने जंगल से बरामद किया गया था. उक्त महिलाएं गुरुवार से ही गायब थीं. पुलिस लगातार बरामदगी की प्रयास कर रही थी. इस बीच कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने महतपुर निवासी श्रीकांत चौधरी से जब कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने सबकुछ सच सच बता दिया. बताया कि दोनों महिलाओं की हत्या करके निमाडीह से आगे गोलगो पहाड़ी के पास फेंक दिये हैं. सोमवार की देर रात पुलिस ने शव को बरामद किया. इस हत्याकांड के विरोध में मंगलवार के पूर्वाह्न 10 बजे कई गांवों के ग्रामीणों ने गांवा थाना के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

