मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया है. आरोपी कोलडीहा का रहने वाले मो नईम उर्फ सोनू है. इस संबंध में पीड़िता की मां ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर उससे लगभग एक वर्ष पहले दोस्ती कर लिया और मोबाइल से बातचीत करने लगा. वह इसी बीच उनकी बेटी के साथ शादी का वादा कर के उसके साथ दुष्कर्म किया. जब भी उसे शादी करने को कहा जाता था, तो वह टालमटोल करता था. इसके बाद फोन भी उठाना बंद कर दिया. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले को लेकर पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर जांच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

