इधर मृतक के परिजन सड़क दुर्घटना की बात को पचा नहीं पा रहे हैं. उनके पिता नंदलाल हांसदा का कहना है कि निलेश की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है और इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. उन्होंने रांची सदर की पुलिस से इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच करने की मांग की है. मौत की सूचना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

