गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक पर रविवार देर रात की घटना आपसी रंजिश में कुछ युवकों ने दिया घटना को अंजाम नगर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक पर रविवार देर रात मुहर्रम के जुलूस में शामिल एक युवक धारदार हथियार से हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान कुरैशी मुहल्ला निवासी अख्तर कुरैशी के पुत्र दाऊद कुरैशी के रूप में हुई. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. पुलिस ने बताया कि चौक पर अखाड़ा समितियां अपने खेल का प्रदर्शन कर रही थीं. रात करीब 11 बजे कुछ युवक वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश में दाऊद कुरैशी से उलझ पड़े. देखते ही देखते युवक हमलावर हो गये. उन्होंने दाऊद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और साइबर डीएसपी आबिद खान मौके पर पहुंचे. युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद में उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जानबूझकर उस पर हमला किया. परिजन ने आरोप लगाया कि हमला पूरी तरह सुनियोजित था. प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद थी. युवक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया. कहा कि परिजन ने लिखित शिकायत नहीं की है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

