झारखंड में मिले तीन पॉजिटिव केस के बाद सतर्कता बढ़ी, जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं. झारखंड में हाल ही में तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. खासतौर पर अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी आवश्यक तैयारियों को युद्धस्तर पर की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में फिलहाल कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन सभी सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है. अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड फिर से एक्टिव किये जा रहे हैं. साथ ही वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई, दवा और अन्य मेडिकल उपकरणों की समीक्षा की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. स्वास्थ्य विभाग वे कोविड जांच और निगरानी व्यवस्था को भी मजबूत किया है. साथ ही जिले भर के मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी मरीज के लक्षणों को नजरअंदाज न करें. डॉ मिश्रा ने आम जनता से अपील की है कि वह अफवाहों से बचें, लेकिन सतर्क जरूर रहें. मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी और हाथों की नियमित सफाई बेहद जरूरी है.सदर अस्पताल में तैयारी पूरी
सदर अस्पताल में 50 बेडों का विशेष कोविड वार्ड की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल के जनरल वार्ड में मौजूद 150 बेड को भी जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपयोग में लाया जायेगा. कहा कि ये सभी व्यवस्था संभावित कोरोना लहर को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. प्रखंडों में भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरिया अनुमंडल अस्पताल को तैयार किया जा चुका है. वहीं, राजधनवार प्रखंड में मौजूद दो अस्पतालों को भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में लाया गया है. वहां भी चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम जारी है. सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि आरटी-पीसीआर और अन्य आवश्यक जांच मशीनों की मरम्मत और परीक्षण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना लहर के बाद से कुछ मशीनें बंद पड़ी थीं, जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हुई है, लेकिन अब उन्हें पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि जांच प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आये.स्वास्थ्यकर्मी भी सतर्क
अस्पताल प्रशासन ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. सदर अस्पताल समेत जिले के सभी प्राथमिक और अनुमंडलीय अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मी मास्क, हेयर कैप और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ ड्यूटी पर नजर आ रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरती जाये. कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाये. सीए डॉ मिश्रा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें. अस्पतालों में संक्रमण से बचाने के लिए नियमित सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. कोविड मरीजों के इलाज और देखभाल को लेकर स्टाफ की ड्यूटी शिफ्ट में निर्धारित की जा रही है. जरूरत पड़ने पर तत्काल सेवाएं उपलब्ध कराना उद्देश्य हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है