गावां सीओ अविनाश रंजन व पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में परसौनी व कोनारबांक के दो घरों से छह टन माइका बरामद किया गया. बाद में सादा पत्थर उत्खनन के दौरान सीओ व पुलिस इंस्पेक्टर पछियारीडीह पहुंचे. पदाधिकारियों व पुलिस बल को आते देख सभी मजदूर व माफिया स्थल से भाग खड़े हुए.
चार टन सफेद पत्थर भी मिला
वहां खड़ा एक वाहन भी ट्रैक्टर के डाला को छोड़ फरार हो गया. उक्त स्थल से चार टन सादा पत्थर जब्त किया गया. जब्त सामानों को वाहन से गावां थाना लाकर रखा गया है. सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि अवैध धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है. सभी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

