9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से आया व्यक्ति भागा, परिवार क्वारंटाइन

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र की पडरमनिया पंचायत के अंतर्गत बासोडीह गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य को सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पलोंजिया में बनाये गये क्वारंटाइन केंद्र में जबरन शिफ्ट कराया गया. बताया जाता है कि बिरनी थाना क्षेत्र के बासोडीह गांव में बीते 29 मार्च को दिल्ली की जामा […]

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र की पडरमनिया पंचायत के अंतर्गत बासोडीह गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य को सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पलोंजिया में बनाये गये क्वारंटाइन केंद्र में जबरन शिफ्ट कराया गया. बताया जाता है कि बिरनी थाना क्षेत्र के बासोडीह गांव में बीते 29 मार्च को दिल्ली की जामा मस्जिद के पास रह रहा एक व्यक्ति अपने घर लौटा था. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों के द्वारा उक्त व्यक्ति को इलाज कराने के लिए कहा गया, लेकिन वह व्यक्ति न तो इलाज कराने के लिए तैयार हुआ और न ही पडरमनिया पंचायत भवन में बने क्वारंटाइन केंद्र में रहने के लिए तैयार हुआ.

इसके बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. मामला गरमाता देख दिल्ली से आया वह व्यक्ति घर से अन्यत्र भाग गया. परंतु इस बीच परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह तीन दिन तक रह चुका था. इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी विधायक विनोद कुमार सिंह, गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा, बिरनी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल, बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता, सीओ संदीप मधेसिया समेत अन्य अधिकारियों को दी गयी.

सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस, मुफस्सिल थाना पुलिस व बिरनी थाना पुलिस बासोडीह गांव पहुंची और पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों के बीच उत्पन्न विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया. इसके बाद बिरनी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल संदिग्ध व्यक्ति के पूरे परिवार (कुल पांच लोग) को अपने साथ लेकर बिरनी ले गये. बीडीओ, सीओ की उपस्थिति में सभी लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में शिफ्ट करा दिया. घर से फरार दिल्ली से आये उक्त व्यक्ति की खोज में पुलिस जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें