एक पक्ष के मुशर्रफ अंसारी ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर नावाडीह (सोनानचन) गांव के सौकत अंसारी, रफीक अंसारी, इस्लाम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, मंजूर अंसारी, लतीफ अंसारी, मुबारक अंसारी, तबारक अंसारी, सलीम अंसारी, रियाज अंसारी, ग्यास अंसारी सहित अन्य लोग लाठी-डंडा, रॉड आदि लेकर पहुंचे और काम शुरू कर दिया. मना करने पर उक्त लोगों ने हमला कर दिया और ईंट-पत्थर भी चलाये. इस दौरान उसके अलावा उसके पुत्र असगर अंसारी पर रॉड से हमला कर दिया. इसमें उन्हें मामूली चोट लगीं. वहीं, दूसरे पक्ष के शौकत अंसारी ने बताया कि वह अपनी खरीदी जमीन पर दीवार का कार्य पूरा करवा रविवार को छत ढलाई करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रथम पक्ष के लोग कार्य बंद कराने आ गये और गली गलौज करने लगे. सूचना पर जमुआ पुलिस गांव पहुंची और काम बंद करवा लोगों को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

