Advertisement
विहिप के सह संयोजक को जान मारने की धमकी
पुलिस से की जांच व कार्रवाई की मांग राजधनवार. बरजो निवासी अरविंद कुमार पांडेय उर्फ मानव शास्त्री पिता स्व. रामेश्वर पांडेय ने धनवार थाना में आवेदन देकर जान मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करायी है. श्री शास्त्री ने खुद को विहिप का प्रखंड सह संयोजक बताते हुए आवेदन में कहा है कि मंगलवार को […]
पुलिस से की जांच व कार्रवाई की मांग
राजधनवार. बरजो निवासी अरविंद कुमार पांडेय उर्फ मानव शास्त्री पिता स्व. रामेश्वर पांडेय ने धनवार थाना में आवेदन देकर जान मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करायी है. श्री शास्त्री ने खुद को विहिप का प्रखंड सह संयोजक बताते हुए आवेदन में कहा है कि मंगलवार को पहाड़पुर में ग्रामीणों द्वारा आहूत बैठक में भाग लिया था. मंगलवार शाम 6.05 बजे उनके मोबाइल पर 8340308910 नंबर से फोन कर उन्हें पहाड़पुर के प्रेम-प्रसंग प्रकरण से दूर रहने को कहा गया. साथ ही फोन पर ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गयी.
आवेदन में उन्होंने पुलिस से जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. इधर इस धमकी को लेकर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक संजय कुमार ने आक्रोश जताते हुए धमकी देने वाले को चिह्नित कर दो दिनों के अंदर गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. मौके पर सूरज साव, राजीव वर्णवाल, उमेश शर्मा, पप्पू कुमार, पवन शर्मा, रोशन कुमार, मुन्ना राम, राहुल कुमार, दीपक साव, अंकित राउत, अजीत भोक्ता आदि मौजूद थे. इधर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. धमकी देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement