Advertisement
बारिश की आफत राहत पर भारी
संकट. एक हवा का झोंका आया और ले गयी बिजली हवा का थोड़ा झोंका भी झेलना बिजली तार के लिए झेलना जहां मुश्किल हो रहा हो वहां तो बात-बात में बिजली का संकट होगा ही. और इन दिनों गिरिडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यही हो रहा है. शनिवार के आंधी-पानी से जिला की […]
संकट. एक हवा का झोंका आया और ले गयी बिजली
हवा का थोड़ा झोंका भी झेलना बिजली तार के लिए झेलना जहां मुश्किल हो रहा हो वहां तो बात-बात में बिजली का संकट होगा ही. और इन दिनों गिरिडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यही हो रहा है. शनिवार के आंधी-पानी से जिला की बिजली व्यवस्था उबर ही रही थी कि सोमवार को फिर हवा के झोंके के साथ आयी बारिश ने बिजली संकट को जीवित कर दिया.
गिरिडीह : थोड़ी सी हवा चलने के साथ बारिश हुई और शहर से गुल हो गयी बिजली. एक तो उमस भरी गरमी, दूसरी तरफ बिजली गुल रहने से लोग करीब पांच-छह घंटे खासे परेशान रहे. शहरियों के लिए बिजली कटौती आम बात हो गयी है. थोड़ी भी हवा और बारिश हुई तो बिजली घंटों गुल हो जाती है. सोमवार को अपराह्न 1.45 बजे गिरिडीह में हवा और बारिश के बाद बिजली तो बाधित हुई ही, बिजली विभाग के अधिकारियों का मोबाइल भी व्यस्त हो गया. पांच-छह घंटे में भी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका. आम लोग ब्लैक आउट का कारण नहीं जान पा रहे थे. वे जानना चाह रहे थे कि किस कारण से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी.
तार पर गिरी डाल ने लायी आफत : कार्यपालक विद्युत अभियंता पीके झा का कहना है कि बारिश के साथ जोरों की हवा में बिजली तार पर गिरी पेड़ की डाल को हटाने में काफी समय लग गया. कनीय व सहायक अभियंता के साथ-साथ बिजली मिस्त्री को भी लाइन चालू कराने में लगाया गया और 6.45 बजे को बिजली बहाल कर दी गयी है. कार्यपालक विद्युत अभियंता ने कहा कि सड़क किनारे पेड़ की डालियों की छंटनी का निर्देश दिया गया है. हालांकि शाम सवा सात बजे के बाद पुन: बिजली गुल हुई फिर कुछ देर बाद लौटी.
गिरिडीह : लगातार बढ़ते तापमान और उमस भरी गरमी से सोमवार को काफी हद तक राहत मिली. दोपहर ढाई बजे से एक घंटे तक हुई बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया. बारिश के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली.सोमवार को बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल रही थी. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई.
बारिश का मजा बच्चों ने जमकर उठाया. लोगों ने बारिश के बीच भींग कर राहत पाने की कोशिश की. सोमवार को सुबह आठ बजे से ही हमेशा की तरह गरमी का प्रकोप जारी था. दोपहर में लोगों की परेशानी और बढ़ गयी. इस बीच आसमान में छाये काले बादल उम्मीद का झोंका लेकर आये. इसके बाद बारिश शुरू हुई. तेज बारिश ने लोगों को गरमी से राहत दी. बड़ों के साथ बच्चों ने भी इसका लुत्फ उठाया. ओलावृष्टि का भी लोगों ने आनंद लिया. हालांकि बारिश समाप्त होने के कुछ देर के बाद पुन: उमस भरी गरमी का एहसास होने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement