Advertisement
चार घंटे भी बिजली नहीं मिलती बगोदरवासियों को
बगोदर : बगोदर समेत आसपास के इलाके में दो दिनों से ब्लैक आउट है. शनिवार को आयी तेज आंधी-बारिश में बिजली के पोल गिर जाने से क्षेत्र में बिजली की यह समस्या आयी़ शनिवार से गुल बिजली रविवार को देर रात 12 बजे आयी़, लेकिन सुबह चार बजे ही गायब हो गयी़ इसके बाद सोमवार […]
बगोदर : बगोदर समेत आसपास के इलाके में दो दिनों से ब्लैक आउट है. शनिवार को आयी तेज आंधी-बारिश में बिजली के पोल गिर जाने से क्षेत्र में बिजली की यह समस्या आयी़ शनिवार से गुल बिजली रविवार को देर रात 12 बजे आयी़, लेकिन सुबह चार बजे ही गायब हो गयी़ इसके बाद सोमवार को दिन भर बिजली गायब रही़ विभागीय उदासीनता से आजिज उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति नाराजगी है़ बिजली के अभाव में बेहतहाशा गरमी से परेशान लोगों के पास राहत के कोई विकल्प नहीं हैं. बिजली न मिलने से जल संकट भी विकराल हो गया है. बिजली-पानी संकट से त्रस्त लोगों ने विभाग से अविलंब विद्युतापूर्ति बहाल करने की मांग की है.
बेंगाबाद : आंधी-बारिश से ढहा मकान
उदनाबाद पंचायत के जामबाद में सोमवार को तेज आंधी और बारिश से एक कच्चा मकान ढह गया, घटना की पीड़ित दहनी देवी ने सोमवार को दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक बारिश होने लगी और उसके कच्चे मकान से पानी गिरने लगा. वह पानी को रोकने की कोशिश कर रही थी की अचानक उसका मकान के ऊपर लगा खपरैल गिर गया, बताया कि इस घटना में वह बाल – बाल बच गयी. भुक्तभोगी ने जिला प्रशासन ने मदद की गुहार लगायी है.
जिप सदस्य ने नुकसान का लिया जायजा
13 मई को आयी आंधी-बारिश के दौरान लोगों को हुए नुकसान का जायजा लेने सोमवार को जिप सदस्य पूनम महतो ने क्षेत्र का दौरा किया़ संतुरपी से अटका तक क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे किसानों को हुए नुकसान से अवगत हुईं. आंधी-बारिश में ग्रामीणों के घरों के छत की एसबेस्टस शीट उड़ गयी, पेड़ों में लगे आम झड़ गये थे. क्षेत्र में बिजली कई पोलों से तार व कई जगह पोल गिर गये थे. उन्होंने स्थिति से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए क्षेत्र में शीघ्र बिजली बहाल करने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement