गिरिडीह. जिला के 12 इंटर उच्च विद्यालय में आकांक्षा कार्यक्रम के तहत विशेष कोचिंग क्लास चलायी जायेगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बाबत सभी प्रधानाध्यापकों से कोचिंग में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं की सूची तलब की है. राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग ने आकांक्षा कार्यक्रम के तहत विशेष कोचिंग क्लास संचालित करने का निर्देश दिया है. इस योजना के तहत मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रवेश हेतु तैयारी करायी जायेगी.
शिक्षकों को मिलेगा प्रति क्लास पांच सौ
विशेष कोचिंग में छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षकों को प्रति क्लास पांच सौ रुपये अतिरिक्त मानदेय देने का प्रावधान है. इसमें वैसे शिक्षक भाग ले सकते हैं जो उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं और जिनकी योग्यता एमए तथा एमएससी है.
ऐसे शिक्षकों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है. निर्देशित किया गया है कि उच्च योग्यताधारी शिक्षक अपने-अपने प्रखंड के बीइइओ के समक्ष अपना नाम देंगे ताकि बीइइओ उनके नाम की अनुशंसा कर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध करायें. इसके साथ ही समाज के वैसे उच्च योग्यताधारियों को भी विशेष कोचिंग में पढ़ाने का मौका दिया जायेगा, जिनकी पठन-पाठन में गहरी रुचि है. हालांकि ऐसे लोगों के लिए विभागीय स्तर से कोई मानदेय तय नहीं किया गया है. उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने का बेहतर मौका दिया जा रहा है.
प्रखंडों के विद्यालयों का चयन
इसके लिए सदर प्रखंड के सर जेसी बोस बालिका उवि व जमुआ प्रखंड के लंगटा बाबा उवि समेत अन्य दस प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालयों को शामिल किया गया है. प्रत्येक प्लस टू उच्च विद्यालयों में नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विशेष कोचिंग दी जायेगी.
इसके लिए विभाग ने 720 छात्र-छात्राओं के चयन का निर्देश दिया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ सरकारी स्कूल के छात्र-छात्रा ही विशेष कोचिंग में भाग नहीं लेंगे, बल्कि पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी निजी विद्यालय के छात्र-छात्रा भी इसमें शरीक हो सकते हैं. विशेष कोचिंग में छात्र-छात्राओं को अंगरेजी व विज्ञान की पढ़ाई की सुविधा दी जायेगी. दोनों विषयों में उन्हें परिपक्व बनाया जायेगा ताकि प्रवेश परीक्षाओं के लिए वे दक्ष हो सकें.