Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप
मामला चितमाडीह पंचायत के खुटरीबाद गांव का दो दिन पूर्व बहन के यहां गयी थी मृतका शहीदन बीबी बेंगाबाद : रिश्तेदार के यहां एक महिला की रहस्यमय ढंग से मौत हो जाने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया […]
मामला चितमाडीह पंचायत के खुटरीबाद गांव का
दो दिन पूर्व बहन के यहां गयी थी मृतका शहीदन बीबी
बेंगाबाद : रिश्तेदार के यहां एक महिला की रहस्यमय ढंग से मौत हो जाने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में मृतका की बहू ने रिश्तेदारों पर नौकरी हड़पने की नीयत से हत्या करने का आरोप लगाया है. मामला चितमाडीह पंचायत के खुटरीबाद गांव का है.
मृतका की बहू ने बताया कि उनके ससुर छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुंडराडीह निवासी असरफी मियां की मौत 30 वर्ष पूर्व हो गयी थी. ससुर की मौत के बाद सास शहीदन बीबी को अनुकंपा के आधार पर कोल इंडिया में नौकरी मिली. वह वर्तमान में धनबाद जिला के कतरासगढ़, अंगरपतरा कोलियरी में कार्यरत थी. दो दिन पूर्व अपनी बहन के यहां खुटरीबाद गांव आयी हुई थी. इसी बीच शनिवार की रात को उसकी सास शहीदन बीबी (55 वर्ष) की मौत की सूचना मिली. सूचना पर जब रविवार की सुबह वह गांव पहुंची तो सास के शरीर पर चोट के निशान देख आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर एसआइ चंद्रिका पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. मृतका की बहू गुड़िया बीबी ने बताया कि सास की नौकरी और पैसे को हड़पने की नीयत से रिश्तेदारों द्वारा उसकी हत्या की गयी है.
रिश्तेदार पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी प्रभावित कर सकते हैं. इसके लिए उसने पांच सदस्यीय चिकित्क टीम की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की इच्छा जताते हुए सदर अस्पताल में आवेदन भी दिया है. इधर एसआइ चंद्रिका पासवान ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement